जबलपुर। डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल की तीसरी कैबिनेट बैठक जबलपुर में हुई. लेकिन इसका कोई फायदा जबलपुर शहर को नहीं हुआ. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कम पैसे में महाकौशल का विकास नहीं हो सकता. जबलपुर के अधिकारियों ने जो प्रेजेंटेशन दिया, उसके आधार पर कोई घोषणा नहीं हुई. जबलपुर के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने विकास का प्रेजेंटेशन दिया था, जिसमें आने वाले समय में जबलपुर की जरूरत को बताया गया था.
कहां है जबलपुर का रोडमैप :जब यह प्रेजेंटेशन दिया गया था, तब जबलपुर से मोहन सरकार में मंत्री राकेश सिंह ने भी इसे जबलपुर के विकास का रोड मैप बताया था. लेकिन जब कैबिनेट की ब्रीफिंग खत्म हुई तब जबलपुर और महाकौशल के विकास से जुड़ी किसी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जबलपुर में कैबिनेट की बैठक जरूर की लेकिन ऐसा महसूस नहीं हुआ कि इससे जबलपुर का कोई विकास होने वाला है. जबलपुर पूर्व से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार की कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि वे इस बात का तो स्वागत कर रहे हैं कि जबलपुर में एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई.