जबलपुर।पूर्व सांसद राकेश सिंह को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में मंत्री बनाया गया है. राकेश सिंह जबलपुर से चार बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने इस बार कांग्रेस के नेता और कमलनाथ सरकार में पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट को चुनाव में हराया था. राकेश सिंह के मंत्री बनने के बाद जबलपुर में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
राकेश सिंह:विधानसभा चुनाव जीतने के पहले राकेश सिंह जबलपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं. उन्हें संसद में मुख्य सचेतक लोकसभा भाजपा दिया गया था. इसके साथ ही राकेश सिंह संसदीय स्थायी समिति कोयला एवं इस्पात के अध्यक्ष भी थे. राकेश सिंह का राजनीतिक सफर जबलपुर के साइंस कॉलेज से शुरू हुआ था. जबलपुर में 1978-79 में महाविद्यालय के निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. छात्र राजनीति में लगातार 15 साल तक संघर्ष करने के बाद भारतीय जनता पार्टी में 1994 एवं 1999 के चुनाव में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित बरगी विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी.
जबलपुर के ग्रामीण जिला अध्यक्ष: राकेश सिंह 2001 से 2004 तक जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जिला जबलपुर ग्रामीण के अध्यक्ष रहे. 2004 में पहली बार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के निर्वाचन में 97,000 मतों से जीत हासिल की थी.
- 2009 में द्वितीय बार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से 15वीं लोकसभा के निर्वाचन में 1,06,000 मतों से निर्वाचित हुए.
- 2014 में तृतीय बार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के निर्वाचन में 2,08,000 मतों से निर्वाचित.
- वर्ष 2019 में चतुर्थ बार जबलपुर संसदीय क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के निर्वाचन में 4,54,744 मतों से निर्वाचित.