जबलपुर।मध्यप्रदेश में चुनाव के कुछ महीने पहले बीते शनिवार यानि की 26 अगस्त को शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ नेताओं में नाराजगी भी साफ नजर आ रही है. इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जबलपुर के पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने बयान दिया है. बीजेपी विधायक अजय विश्वोई ने कहा कि" वह मंत्री पद की दौड़ में नहीं थे, इसलिए उन्हें शिवराज मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. वहीं जिन लोगों को मात्र डेढ़ महीने के कार्यकाल के लिए मंत्री बनाया गया है, उनके सामने भी बड़ा संकट है, वह डेढ़ महीने में क्या कर पाएंगे.
मंत्रिमंडल विस्तार पर अजय विश्नोई का बयान:बीजेपी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि "वे मंत्री पद की दौड़ में नहीं थे और उन्हें इस बात का जरा भी अफसोस नहीं है कि उन्हें शिवराज मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. उनका मानना है कि चुनाव को अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए नए मंत्रियों को काम करने का ज्यादा मौका नहीं मिल पाएगा. मात्र डेढ़ महीने में नए मंत्री क्या कर पाएंगे. हालांकि अजय विश्नोई का कहना है कि जिन लोगों को मौका मिला है. उन्हें बधाई दी है." दरअसल विंध्य से राजेंद्र शुक्ला, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, बुंदेलखंड से राहुल लोधी को मंत्रिमंडल में जगह देने पर अजय विश्नोई ने कहा कि पार्टी को इन इलाकों में ऐसा महसूस हुआ होगा कि यहां से पार्टी पिछड़ा रही है, इसलिए इन लोगों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है, हालांकि वह महाकौशल से किसी को भी प्रतिनिधित्व न मिलने पर कुछ नहीं बोले.