जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार आज (बुधवार को) विधानसभा में अपना 2022-23 का बजट पेश करने जा रही है. यह बजट अब से कुछ ही देर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे. कहा जा रहा है कि इस बार का बजट आने वाले विधानसभा चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने तैयार किया है, और ये जनता को राहत देने वाला होगा.
'जनता को मिलेगी राहत'
बता दें कि बीते साल भी मध्य प्रदेश सरकार ने जनता पर कोई टैक्स नहीं लगाया था. इस बार भी कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई नया टैक्स जनता पर नही लादा जाएगा. सरकार के इस बजट को लेकर जबलपुर सांसद और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा है कि शिवराज सरकार का यह बजट आम जनता के हित को देखते हुए बनाया गया है.