जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय संगठन ने मध्य प्रदेश की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे प्रदेशों के विधायकों को कार्यकर्ताओं की नब्ज तोड़ने के लिए भेजा है. जबलपुर में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र की बुलढाणा जिले की चकली विधानसभा क्षेत्र से श्वेता महाले पाटिल को भेजा गया है. श्वेता पाटिल बीते एक सप्ताह से पश्चिम विधानसभा में रोज बैठक ले रही हैं. गुरुवार को उन्होंने अपने सर्वे के आधार पर बताया कि पश्चिम विधानसभा सीट में इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल है.
पिछली बार सीट पर गलत कैंडिडेट का हुआ था सिलेक्शन:जबलपुर में पश्चिम में कराए गए सर्वे को लेकर श्वेता महिला पाटिल का कहना है कि "भारतीय जनता पार्टी अपना पिछला चुनाव गलत कैंडिडेट के सिलेक्शन की वजह से हार गई थी. पिछली बार इस विधानसभा से पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को टिकट दी गई थी. श्वेता महाले पाटिल ने कहा जनता उनसे नाखुश थी, इसलिए बीजेपी चुनाव हार गई थी. श्वेता महाले पाटिल की इस बातचीत से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार की टिकट में हरेंद्र जीत सिंह बब्बू शामिल नहीं है."