जबलपुर। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को पार्टी हाईकमान ने एक बार फिर जबलपुर संसदीय सीट से टिकट दिया है, जिसके बाद राकेश सिंह ने जबलपुर के ग्वारीघाट पर नर्मदा पूजन कर चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने कहा कि वो शुक्रगुजार हैं कि पार्टी ने उनपर फिर से भरोसा जताते हुए उन्हें जबलपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
जबलपुरः राकेश सिंह ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर फूंका चुनाव का बिगुल - कांग्रेस
बीजेपी ने राकेश सिंह को जबलपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके बाद बीजेपी प्रेदश अध्यक्ष ने मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. उन्होंने पार्टी को उन पर फिर भरोसा दिखाने के लिए शुक्रिया कहा है.
राकेश सिंह ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार आए और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में देश में जितने विकास कार्य हुए हैं, उतने कांग्रेस की 55 साल की सरकार में नहीं हुए हैं. कांग्रेस के जबलपुर लोकसभा सीट से एक बार फिर विवेक तंखा को प्रत्याशी बनाने जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार कोई भी बने, उससे फर्क नहीं पड़ता है.
इधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए दिए जाने वाले ट्रंप कार्ड को लेकर राकेश सिंह ने कहा कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने कर्जमाफी की घोषणा कर वोट बटोरे थे, वैसे ही इस बार भी हवाहवाई ऐलान कर वोट हासिल करने की जुगत कांग्रेस लगा रही है.
भोपाल लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कांग्रेस उम्मीदवार घोषित किए जाने पर उनका कहना है कि दिग्गी को कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मानता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिग्विजय सिंह को अपने लिए खुद चुनौती मानती है, इसलिए योजनापूर्वक कमलनाथ ने उनका नाम भोपाल लोकसभा सीट के लिए रखा है, क्योंकि भोपाल से वो चुनाव हारने वाले हैं.