जबलपुर।बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को जबलपुर में पार्टी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने यहां पर बीजेपी के गिरते हुए ग्राफ की वजह को समझने की कोशिश की. कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर बयान देते हुए कहा कि इस उम्र में भी वे सक्रिय हैं, यह अच्छा है. लेकिन वह कितनी भी कोशिश कर लें, जनता का भरोसा कांग्रेस पर लौटने वाला नहीं है. क्योंकि कांग्रेस को प्रदेश की जनता नकार चुकी है.
असंतुष्ट नेताओं से चर्चा :कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी के पूर्व पदाधिकारियों से बंद कमरे में एक-एक करके चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने शहर में कुछ ऐसे नेताओं से भी मुलाकात की है, जो पार्टी से असंतुष्ट चल रहे हैं. कई नए उभरते हुए नेताओं के घर भी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे. लड़कियों के पहनावे पर कैलाश विजयवर्गीय ने जो बयान दिया था, उस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया. कैलाश विजयवर्गीय ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की बुंदेलखंड यात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे चाहें जितनी यात्राएं कर लें, चुनाव में क्या परिणाम आने हैं यह उन्हें भी पता है और हमें भी पता है. विजयवर्गीय कहा कि 15 माह की कमलनाथ सरकार को लोगों ने देखा है और अब दोबारा कांग्रेस पर जनता का भरोसा लौटने वाला नहीं है.