जबलपुर। जबलपुर और आसपास के जिलों के विकास को रफ्तार देने वाला वाले बहुप्रतीक्षित रिंग रोड के निर्माण का सपना अब साकार होने जा रहा है. भारत सरकार ने जबलपुर रिंग रोड के निर्माण के लिए मंजूरी देने के साथ ही इसे भारत माला परियोजना में भी शामिल कर लिया है. 3000 करोड़ की लागत से प्रस्तावित प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड का भूमि पूजन करने खुद केंद्रीय भूतल परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जबलपुर पहुंचने वाले हैं. वे जबलपुर में 7 नवंबर को प्रदेश के सबसे बड़े 112 किलोमीटर लंबी रिंग रोड के निर्माण की जहां आधारशिला रखेंगे, वहीं जबलपुर में बन रहे सबसे बड़े फ्लाईओवर के अतिरिक्त निर्माण कार्य का भी शुभारंभ करेंगे. (MP Biggest Ring Road Built In Jabalpur) (MP Bharatmala Project)
सांसद राकेश सिंह ने दी जानकारी:जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद राकेश सिंह ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े रिंग रोड के निर्माण के लिए 550 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहित किया जाएगा. इस रिंग रोड के निर्माण के बाद रीवा-सतना-मंडला-कटनी से आने वाले यात्रियों को शहर के भीतरी यातायात से निजात तो मिलेगी ही साथ ही रिंग रोड से एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी भी मिलेगी. सांसद राकेश सिंह ने प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदेश के सबसे बड़े 112 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण के संबंध में अहम जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट में शामिल इस परियोजना के अंतर्गत 8 बड़े पुल, 38 छोटे पुल, 264 छोटे पुलियों, 7 फ्लाईओवर, 1 ओवर पास, 30 अंडर पास के निर्माण भी प्रस्तावित हैं. परियोजना के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रावधान रखे गए हैं. जिसके तहत रिंग रोड के मध्य और किनारों पर 2 लाख पौधे लगाए जाएंगे.