जबलपुर।नरसिंहपुर जिले की नरसिंहपुर विधानसभा सीट इस समय न केवल महाकौशल अंचल बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. क्योंकि यहां से भारतीय जनता पार्टी के नेता और वर्तमान में दमोह से सांसद प्रहलाद पटेल चुनाव मैदान में हैं. प्रहलाद पटेल के खिलाफ कांग्रेस की ओर से लाखन सिंह को चुनाव मैदान में उतारा गया है. यहां शुरुआत में तो प्रहलाद पटेल एकतरफा तेजी बनाए हुए थे लेकिन अब लाखन सिंह के प्रचार-प्रसार शुरू करने के बाद मामला लगभग बराबरी पर आ गया है और लंबे समय से प्रहलाद पटेल का नरसिंहपुर से दूर रहना उन्हें नुकसान भी पहुंचा रहा है.
आदिवासी चेहरा फग्गन सिंह कुलस्ते :महाकौशल अंचल में दूसरी सीट जिस पर सबकी निगाहें बनी हुई है, वह मंडला विधानसभा की निवास सीट. यहां से भारतीय जनता पार्टी के बड़े आदिवासी चेहरे फग्गन सिंह कुलस्ते को चुनाव मैदान में उतर गया है. कुलस्ते का मुकाबला चैन सिंह बरकडे से हो रहा है. चैन सिंह बरकडे की निवास विधानसभा सीट में अच्छी पैठ है. वह निवास नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे हैं और एक बार मंडला जिला पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं. ऐसी स्थिति में कुलस्ते के लिए भी यह मुकाबला एक तरफा नहीं है. हालांकि आदिवासी सीधा और सरल समाज होता है. यह दिमाग से नहीं, दिल से कम लेता है और उसके दिल में कौन है, यह अभी किसी को नहीं दिख रहा.
बीजेपी के राकेश सिंह के सामने तरुण भनोट :जबलपुर पश्चिम विधानसभा भी इस समय प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के सांसद राकेश सिंह को चुनाव मैदान में उतर गया है. हालांकि राकेश सिंह को जिस दिन से टिकट मिला है, उसी दिन से उन्होंने पश्चिम विधानसभा सीट के बाहर कदम नहीं रखा. वे केवल पूरी तरह से अपनी विधानसभा सीट पर ही फोकस किए हुए हैं. एक-एक कार्यकर्ता से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में जो चर्चाएं हैं, उनमें भारतीय जनता पार्टी के भीतर ही राकेश सिंह की कार्यकर्ताओं से दूरी एक बड़ा फैक्टर माना जा रहा है. इसलिए राकेश सिंह उसे दूरी को कम करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ उनके खिलाफ चुनाव मैदान में कांग्रेस के नेता तरुण भनोट हैं. तरुण भनोट इसी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. उनकी जनता में अच्छी पकड़ है. भारतीय जनता पार्टी की सनातन की राजनीति इस विधानसभा क्षेत्र में काम नहीं कर पाती, क्योंकि तरुण भानोट भी लगातार धार्मिक कार्यों में लग रहे.