मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VD Sharma On rahul Gandhi: वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर तंज, बोले- जिनको अपना इतिहास पता नहीं, वो हिंदुत्व पर क्या लिखेंगे

बीेजपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने संभागीय स्तर पर बैठक ली. वहीं राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर लिखे लेख को लेकर तंज कसा.

VD Sharma On rahul Gandhi
वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर तंज

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 11:03 PM IST

वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर तंज

जबलपुर।बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे. जहां वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. वीडी शर्मा ने राहुल गांधी द्वारा हिंदुत्व पर लेख लिखने के सवाल पर कहा कि "यह दुनिया में सबसे बड़ा आश्चर्य है कि उन्होंने हिंदुत्व पर लेख लिखा है." इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उदयनिधि स्टालिन द्वारा दिए बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी पर बरसे वीडी शर्मा: प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि "सबसे पहले तो राहुल गांधी यह बताएं कि वह क्या हैं. राहुल गांधी और गांधी परिवार दोहरा चरित्र अपनाता है. राहुल गांधी अपने परिवार के बारे में भी नहीं बता सकते कि आखिर है क्या...जो व्यक्ति अपने परिवार का इतिहास नहीं बता सकता. वह हिंदुत्व पर क्या लेख लिखेगा. वीडी शर्मा ने कहा कि जिन्होंने सनातन धर्म पर टिप्पणी की. उन लोगों के बारे में भी गांधी परिवार ने एक बयान जारी नहीं किया, तो कांग्रेस और गांधी परिवार हिंदुत्व पर क्या बोल सकता है."

वीडी शर्मा ने ली संभागीय स्तर की बैठक

यहां पढ़ें...

ट्विटर पर निकला कमलनाथ का पूरा जीवन: इसके साथ ही वीडी शर्मा ने कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया. स्वच्छता अभियान पर कमलनाथ के ट्वीट पर वीडी शर्मा ने कहा कि "कमलनाथ का पूरा जीवन ट्विटर पर ही निकल गया है. महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छता का संदेश दिया था और उस संदेश को आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प बना दिया है, लेकिन कमलनाथ को ना तो गांधीजी से कोई मतलब है और ना ही उनकी विचारधारा से. पूरी कांग्रेस उनकी विचारधाराओं से विमुख हो चुकी है." इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ही वीडी शर्मा ने 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के जबलपुर आगमन को लेकर जबलपुर के संभागीय कार्यालय में बैठक ली. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी का जायजा लिया.

Last Updated : Oct 1, 2023, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details