मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट में टिकट का घमासान, हरेंद्रजीत सिंह ने सिख समाज के साथ की बैठक

अक्सर विधानसभा चुनाव में पार्टियों के लिए सबसे बड़ी कशमकश टिकट बंटवारे को लेकर होती है. इस बार भी यही परेशानी साफ नजर आ रही है. जहां जबलपुर पश्चिम से हरेंद्रजीत बब्बू टिकट की मांग को लेकर लगातार अलग-अलग उपक्रम कर रहे हैं. मंगलवार को बब्बू ने समाज को लोगों के साथ बैठक की.

MP Assembly Election 2023
हरेंद्रजीत सिंह ने सिख समाज के साथ की बैठक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 4:07 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 4:26 PM IST

हरेंद्रजीत सिंह ने सिख समाज के साथ की बैठक

जबलपुर। जिले के भारतीय जनता पार्टी के नेता व मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने जबलपुर के गुरुद्वारों के प्रबंधकों और सिख समाज की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को बुलाकर एक मीटिंग की है. इस मीटिंग के बाद सिख समाज के लोगों ने हरेंद्र जीत सिंह को पश्चिम विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाने की मांग की है. इन लोगों का कहना है कि "यदि हरेंद्र जीत सिंह को जबलपुर की पश्चिम विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाया जाता है, तो सिख समाज उन्हें जिताने की पूरी कोशिश करेगा.

लगातार पार्टी के खिलाफ जाते रहे हरेंद्र जीत सिंह: बीजेपी में टिकट मांगने का ऐसा चलन पहले कभी नहीं रहा, जब दबाव बनाकर टिकट मांगी गई हो. हरेंद्र जीत सिंह बब्बू बीते 1 साल से भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनौतियां खड़ी कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ आरोप लगाया था कि वीडी शर्मा उन्हें मारना चाहते हैं. इसके बाद हरेंद्रजीत ने पार्टी से पूछे बिना ही पश्चिम विधानसभा में एक प्रचार रथ निकाला और वह लगातार विधानसभा में प्रचार कर रहे हैं. इसी के बीच उनकी एक तस्वीर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के साथ भी वायरल हुई. अब उन्होंने समाज के लोगों को के साथ बैठक कर एक नई मांग रखी है, लेकिन इसके बाद भी बीजेपी उनको लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रही है.

ये भी पढ़ें...

बब्बू के अलावा कई और नेता टिकट की कतार में: जबलपुर की पश्चिम विधानसभा फिलहाल कांग्रेस के पास है. यहां से कांग्रेस के नेता तरुण भनोट विधायक हैं, उन्होंने हरेंद्र जीत सिंह को पिछले चुनाव में हराया था. हरेंद्र जीत सिंह के अलावा जबलपुर भाजपा के अध्यक्ष प्रभात साहू और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे भी पश्चिम विधानसभा से बीजेपी की ओर से टिकट मांग रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी खुद को एक अनुशासित पार्टी होने का दावा करती रही है इसलिए भारतीय जनता पार्टी के भीतर होने वाले राजनीतिक खींचतान को कभी भी सड़कों पर नहीं देखा गया, लेकिन इस बार नेता खुलकर संगठन के विरोध में मैदान में आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 12, 2023, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details