जबलपुर।भारतीय जनता पार्टी के नेता और शिवराज सरकार के दौरान आबकारी मंत्री रहे हरेंद्र जीत सिंह बब्बू एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा का विषय उनकी और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह की मुलाकात है, जिसकी तस्वीर सामने आ रही है. वहीं इस मुलाकात पर जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस विधायक तरुण भनोट ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि कोई भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आना चाहता है, तो उसका स्वागत है.
वीडी शर्मा पर बयान देकर चर्चा में थे बब्बू:दरअसल बीते दिनों हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ खुलकर बयानबाजी की थी. साथ ही हरेंद्र सिंह बब्बू ने मांग की थी कि वीडी शर्मा को पद से हटाया जाना चाहिए. वहीं इस मामले में बब्बू ने यह आरोप भी लगाया था कि वीडी शर्मा से उन्हें नुकसान की संभावना है. इसके बाद से ही बब्बू चर्चा में बने हुए हैं. हालांकि इस बीच दिग्विजय सिंह और हरेंद्र जीत सिंह की मुलाकात हुई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता समीर दीक्षित भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि दिग्विजय सिंह और बब्बू के बीच मौजूदा राजनीतिक माहौल को लेकर लंबे समय तक चर्चा हुई.