मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: दिग्विजय सिंह का एक तीर से 2 निशाना, PM मोदी और CM शिवराज को एक ही बीमारी से बताया ग्रसित - पीएम मोदी सीएम शिवराज को मेगालोनिया बीमारी

जबलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से बात की, जहां उन्होंने सीएम शिवराज और पीएम मोदी पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि जैसे पीएम मोदी को झूठ बोलने की बीमारी है, जिसे मेगलो मेनिया कहते हैं वैसे ही सीएम शिवराज को भी ये बीमारी है.

pm modi cm shivraj suffer from megalonia disease
पीएम मोदी सीएम शिवराज को मेगालोनिया बीमारी

By

Published : Jun 11, 2023, 6:34 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है, इस वजह से पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब लगातार बढ़ रही सियासी सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते पीएम मोदी को मेगलो मेनिया बीमारी से ग्रसित बता दिया. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने इससे पहले भी पीएम मोदी को इस बीमारी से पीड़ित बताया था.

सीएम शिवराज को पीएम वाली बीमारी:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि "मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता इस बार अच्छे से जीताएगी की कोई खरीद नहीं पाएगा. मध्यप्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से और जोश में है. इस बार तपे हुए कांग्रेसियों को टिकट दी जाएगी." दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कहा कि "हमारे कांग्रेसी विधायक सबसे ईमानदार हैं. कांग्रेस के 27 में से एक ही विधायक बिक पाया था." इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि "जहां प्रधानमंत्री मोदी को झूठ बोलने की बीमारी है, जिसे मेगलो मेनिया कहते हैं, इसी तरह की बीमारी से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पीड़ित हैं."

कुछ खबरें यहां पढ़ें...

लाडली बहना भटक रहीं: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जबलपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लिए साल 2023 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. भ्रष्टाचार से कमाए हुए धन से चुनी हुई सरकार के साथ जो सलूक हुआ है. उसका आम जनता बदला लेना चाहती है. लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाए जाने को लेकर दिग्गी ने कहा कि ऐसा कहने में क्या जाता है भाषण ही देना है, उन्होंने आरोप लगाया है कि योजना के एक-एक फॉर्म भरवाने में 1000-1200 रुपए खर्च हुए. इसके अलावा ओटीपी न मिलने से भी बहने अब भी भटक रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details