जबलपुर।मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव है, इस वजह से पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब लगातार बढ़ रही सियासी सरगर्मियों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते पीएम मोदी को मेगलो मेनिया बीमारी से ग्रसित बता दिया. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने इससे पहले भी पीएम मोदी को इस बीमारी से पीड़ित बताया था.
सीएम शिवराज को पीएम वाली बीमारी:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रविवार को जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि "मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता इस बार अच्छे से जीताएगी की कोई खरीद नहीं पाएगा. मध्यप्रदेश का कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से और जोश में है. इस बार तपे हुए कांग्रेसियों को टिकट दी जाएगी." दिग्विजय सिंह ने विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कहा कि "हमारे कांग्रेसी विधायक सबसे ईमानदार हैं. कांग्रेस के 27 में से एक ही विधायक बिक पाया था." इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि "जहां प्रधानमंत्री मोदी को झूठ बोलने की बीमारी है, जिसे मेगलो मेनिया कहते हैं, इसी तरह की बीमारी से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पीड़ित हैं."