जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे. सीएम ने आज से ही जबलपुर में विधानसभा चुनाव के प्रचार की औपचारिक शुरुआत कर दी है. उन्होंने जबलपुर की पाटन विधानसभा में एक रोड शो में हिस्सा लिया. रोड शो के बाद उन्होंने महिलाओं की एक सभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता को बताया कि "यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में दोबारा नहीं बनती है, तो जिन योजनाओं के तहत आम जनता को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत पैसा मिल रहा है, वह पैसे बंद हो जाएंगे. सीएम शिवराज ने कहा कि बीच में कुछ दिनों के लिए कमलनाथ की कांग्रेस सरकार आई थी और उसने कई योजनाओं का पैसा बंद कर दिया था.
कांग्रेस पर आरोप: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां मौजूद लगभग 5000 से ज्यादा महिलाओं को इस बात का भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि यदि भारतीय जनता पार्टी की जगह कांग्रेस सरकार में आती है, तो जिन योजनाओं के तहत आम जनता को पैसा मिल रहा है. उन योजनाओं में पैसा मिलना बंद हो जाएगा. मुख्यमंत्री ने बार-बार कन्यादान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि "बीच में जब कमलनाथ सरकार सत्ता में आ गई थी, तो कन्यादान योजना में पैसा मिलना बंद हो गया था. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि संबल योजना और बच्चों को मिलने वाले लैपटॉप का पैसा भी रोक दिया गया था, इसलिए उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वह कांग्रेस को सत्ता में ना आने दें."