जबलपुर।एमपी विधानसभा चुनाव में इस बार कुछ अलग ही रंग देखने मिल रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चाओं में इस बार भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. बीजेपी की तीन लिस्ट में नाम न आने के बाद यह चर्चा उठने लगी कि क्या पार्टी शिवराज से किनारा कर रही है. इन चर्चाओं के बाद कई मौकों पर सीएम शिवराज जज्बाती होते हुए भी दिखे. बीते दिन पीएम मोदी के जबलपुर दौरे पर एक बार फिर सीएम शिवराज जज्बाती होते हुए जनता से पूछा कि वह कैसे मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने कैसी सरकार चलाई है. जिसके बाद अब फिर से यह सवाल उठ रहे हैं क्या वे पीएम को अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश कर रहे थे, या फिर इस तरफ इशारा कर रहे थे कि अब उनके जाने का वक्त आ गया है, लेकिन वह फेल होकर नहीं, बल्कि पास होकर जा रहे हैं.
पीएम के सामने CM ने पूछा कैसी सरकार चलाई:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने अपने भाषण के दौरान जनता से जवाब मांगा कि हमने अच्छी सरकार चलाई या बुरी सरकार चलाई. फिर उन्होंने जनता से अपील की कि वे दोनों हाथ उठाकर मेरे इस सवाल का जवाब दें. शिवराज सिंह ने अपने सवाल को फिर से दोहराया और पीछे तक बैठी हुई जनता को फिर आवाहन किया कि भाइयों और बहनों आप बताओ कि मैंने अच्छी सरकार चलाई या बुरी सरकार चलाई. इस सवाल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थोड़े जज्बाती होते भी नजर आए.
पीएम को समझाने की शिवराज कर रहे कोशिश:मुख्यमंत्री का यह सवाल किसके लिए था, वह किसे यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि उन्होंने अच्छी सरकार चलाई है. दरअसल मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे हुए थे और ऐसा लग रहा था कि मुख्यमंत्री शिवराज उन्हें यह समझाने की कोशिश कर रहे थे की एमपी में शिवराज सिंह चौहान ने अब तक बहुत अच्छी सरकार चलाई है. दरअसल इस समय मध्य प्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बदलने की चर्चा चल रही है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कोई चेहरा घोषित नहीं किया है. वहीं दूसरी तरफ जिन सांसदों को प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतर गया है, वे इस बात का इशारा कर रहे हैं कि यदि पार्टी सरकार बनाने में सफल रहती है, तो वह ही एमपी की बागडोर संभालेंगे.