जबलपुर।संस्कारधानी जबलपुर की पूर्व विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के 2023 के विधानसभा चुनाव के उम्मीदवार अंचल सोनकर ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि 2018 का चुनाव तत्कालीन एसपी अमित सिंह की वजह से हारे थे. अमित सिंह और लखन घनघोरिया आपस में परिचित थे और अमित सिंह ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए बीजेपी के कार्यकर्ताओं को परेशान किया और उन्हें वोट तक नहीं डालने दिया. जो कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहे थे, उनके खिलाफ जबरन मामले दर्ज करवा दिए गए थे
एसपी अमित सिंह की वजह से हारा था चुनाव:जबलपुर पूर्व विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अंचल सोनकर ने आरोप लगाया है कि "वे पिछला चुनाव तत्कालीन एसपी अमित सिंह की वजह से हार गए थे. अंचल सोनकर का कहना है कि अमित सिंह का बैचमेट लखन घनघोरिया का रिश्तेदार था, जिसकी बात मानकर आईपीएस अमित सिंह ने मेरे घर के बाहर छावनी बना दी थी, मेरे कार्यकर्ताओं को काम नहीं करने दिया गया था. यहां तक कि मतदाताओं को भी डरा दिया था, जिससे वे भी वोट नहीं डाल पाए. मेरे करीबी लोगों के खिलाफ जबरन मामले दर्ज करवाए गए थे. इसलिए मेरे कार्यकर्ताओं में दहशत आ गई थी और हमें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था.