मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आरोप- शिवराज सरकार कर रही अफसरों को प्रताड़ित - पीएम मोदी पर निशाना

कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former minister Sajjan Singh Verma) ने दावा किया है कि 2023 के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा कि दोनों चुनावों में कांग्रेस का झंडा फहरायागा. वहीं सीएम शिवराज (CM Shivraj) द्वारा मंच से ही अधिकारियों को सस्पेंड करने को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे अधिकारियों के अपमान से जोड़कर देख रही है.

Allegations of former minister Sajjan Singh Verma
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आरोप

By

Published : Dec 29, 2022, 9:10 AM IST

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का आरोप

जबलपुर।वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे अधिकारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं. अगर किसी अधिकारी पर कार्रवाई करना हो तो उसे निलंबन का आदेश थमाया जा सकता है. लेकिन वाहवाही बटोरने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच से अधिकारियों के निलंबन की घोषणा कर रहे हैं.

पीएम मोदी पर निशाना :कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश की आम जनता की आवाज सुनने के लिए निकाली जा रही है. जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के मन की बात सुनने के बजाय अपने मन की बात सुना रहे हैं. कांग्रेस के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सभी कांग्रेसियों ने 2023 के चुनाव में विधानसभा में कांग्रेस का झंडा फहराने का संकल्प लिया है. इसी तरह 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस का झंडा फहराया जाएगा.

गायों की मौत पर बवाल, सज्जन सिंह वर्मा बोले- सीएम शिवराज के खिलाफ दर्ज हो गौहत्या का मुकदमा

100 रुपए में 100 यूनिट बिजली :सज्जन सिंह वर्मा ने 15 महीने की कमलनाथ सरकार के फैसलों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के राज में जनता को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मिलती थी, लेकिन अब बिजली की उतनी ही खपत में दो से तीन हजार के बिल उपभोक्ताओं के घरों में पहुंच रहे हैं. कांग्रेस की जनहितैषी वाली सारी योजनाएं शिवराज सरकार ने बंद कर दी हैं. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के झांसे में जनता नहीं आने वाली. अगले साल होने वाले विधासनभा चुनाव का इंतजार जनता भी कर रही है. क्योंकि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार से तंग आ चुकी है. इस सरकार से किसान भी तंग आ चुके हैं. बारिश में चौपट हुई फसलों का मुआवजा तो दूर, सर्वे तक नहीं किया गया. शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details