बजट में किसानों को मिलेगी बड़ी राहत जबलपुर। मध्य प्रदेश सरकार इस बार के अपने बजट में किसानों को बड़ी राहत और रियायत दे सकती है. यह संकेत जबलपुर प्रवास पर आए कृषि मंत्री कमल पटेल ने दिया है. उन्होंने कहा है कि किसान आने वाले बजट से आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा सकेंगे, क्योंकि उद्योग लगाने के लिए सरकार उपयोगी बजट योजना लाने जा रही है. किसान सब्सिडी के आधार पर अपने ही गांव में उद्योग धंधे स्थापित कर सकेंगे. सरकार की मंशा है कि गांव में ही रोजगार का सृजन हो लिहाजा इस बात को ध्यान में रखकर बजट में प्रमुख प्रावधान किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि मुस्लिम लोगों के लिए किसी ने यदि काम किया है तो वह भारतीय जनता पार्टी है.
VIDEO: चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियां करतीं हैं ये काम.. MP कृषि मंत्री ने खोला राज
हरदा में बनेगा भारत माता का मंदिरःजबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने भारत विरोधी ताकतों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जो भी व्यक्ति पाकिस्तान को अपना दोस्त मानता है वह देश का दुश्मन है. पाकिस्तान को दोस्त मानने वाले को देश में रहने का अधिकार नहीं है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने ऐलान किया है कि वे अपने हरदा जिले में हर ग्राम पंचायत में भारत माता का मंदिर बनवाने जा रहे हैं और हरदा जिले से मंदिर बनवाने की शुरुआत होगी.
हरदा में बनेगा भारत माता का मंदिर पीएम मोदी ने गांधी जी के सपनों को साकार कियाः कृषि मंत्री कमल पटेल प्रदेश की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करना भी नहीं भूले. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चे गांधीवादी की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस को भी जमकर आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा है कि इस देश में कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है और कांग्रेस के हाथ से अब सब कुछ निकल गया है. कृषि मंत्री के मुताबिक जनता में कांग्रेस की विश्वसनीयता अब खत्म हो चुकी है.
कृषि मंत्री कमल पटेल का विवादित बयान, बोले- मानसिक संतुलन खो बैठे हैं कमलनाथ
भाजपा लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतेगीः केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने देश की तस्वीर बदल कर रख दी है. छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी के तौर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि छिंदवाड़ा जिले में घुसकर इस बार भाजपा नकुलनाथ और कमलनाथ को हराएगी और प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीत दर्ज करेगी. विकास यात्रा में हो रहे विरोध पर मंत्री कमल पटेल ने साफ किया है कि विकास यात्रा में कुछ जगहों पर भले ही विरोध हो रहा है और कहीं कोई चूक रह गई है, तो उसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा.