मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार को वाहन ने मारी टक्कर, मां बेटी की मौत, पिता की हालत गंभीर

जबलपुर के अंधुआ बायपास पर शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार को एक वाहन ने पिछे से टक्कर मार दी. जिसमें मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road accident in Jabalpur
जबलपुर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 9, 2020, 6:54 AM IST

जबलपुर। शहर के संजीवनी नगर थानांतर्गत धनवंतरी नगर चौकी के अंधुआ बायपास के पास शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की कार को पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में मां बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें एक नीची आस्पतला में भर्ती कराया गया है. घटना से नाराज परिजनों ने एनएच 30 पर चक्काजाम किया. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइस देकर चक्काजाम खुलवाया और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जबलपुर में सड़क हादसा


मां बेटी की मौत, पिता घायल

जानकारी के मुताबिक परिवार अपने रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने वहदन गया था. वहां बापिस पिंडरई अपने गावं लौट रहे थे. तभी पीछे से आ रहे अज्ञात बाहन ने अंधुआ के पास टक्कर मार दी. जिसमें 20 वर्षीय आयशा पटेल और मां कुंती बाई पटेल की मौके पर ही मौत हो गई. वही पिता नंदमोहन गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा के बाद परिजनों का हंगामा
पिता की हालत गंभीर

परिजनों ने किया चक्काजाम
हादसा के बाद परिजन घायल नंदमोहन को मेडिकल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर स्ट्रेचर और डॉक्टर नहीं मिलने से परिवार वाले भड़क गए. जिसके बाद हंगामा किया और घटनास्थल पर पहुंचकर एनएच 30 पर चक्काजाम किया. जिसके बाद से अंधुआ बायपास पर कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइस दी जिसके बाद जाम को खुलवाया गया. पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details