जबलपुर। 2003 में हुए अक्कू हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सैयद अब्दुल रज्जाक के घर पर आज तड़के पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया, इसके अलावा पुलिस ने रज्जाक के भतीजे शहबाज को भी गिरफ्तार कर लिया है, अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया, परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से अचानक हुई कार्रवाई को लेकर सवाल भी किया है, पर पुलिस बिना कुछ जवाब दिए हाजी अब्दुल रज्जाक और शहबाज को अपने साथ लेकर चली गई.
आधी रात को फैक्ट्री में घुसे हथियारबंद बदमाश, सुरक्षाकर्मियों की पिटाई के बाद लूट ले गए राइफल
हथियारों से लैस होकर पहुंची पुलिस
ओमती स्थित हाजी अब्दुल रज्जाक के निवास पर आज सुबह अचानक एएसपी रोहित कासवानी के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश दी, हथियारों से लैस करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के अब्दुल रज्जाक के घर जा धमके, सबसे पहले पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर निकाला, इसके बाद पुलिस ने घर में सो रहे अब्दुल रज्जाक और उसके भतीजे शहबाज को गिरफ्तार किया और उन्हें अपने साथ ओमती थाने ले गई, इधर परिजन और पड़ोसियों को जब अब्दुल रज्जाक की गिरफ्तारी की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में लोग ओमती थाने पहुंच गए.