जबलपुर। एक होटल में उस समय भगदड़ मच गई, जब ओमती पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ होटल में छापा मार दिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि करमचंद चौक स्थित होटल सूर्यदेव में बड़ी संख्या में रईसजादों की दारू पार्टी चल रही है. पुलिस ने बिना किसी देरी के अचानक होटल में छापा मार दिया. पुलिस को देख रईसजादों में भगदड़ मच गई और होटल में बने कमरे और बाथरूम में जाकर लोग छिप गए. पुलिस ने एक-एक कर पूरे होटल की तलाशी ली और छिपे सभी लोगों को निकाल लिया. पुलिस पैदल सभी को ओमती थाने लेकर आई. जहां सभी 50 से 60 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 188 और कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन (violation of covid guideline) करने के मामले में कार्रवाई की.
रईसजादों की चल रही थी दारू party : पुलिस ने मारा छापा, कोई bathroom में घुसा, तो कोई bed के नीचे छिपा
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन (violation of covid guideline) कर कुछ लोग होटल में दारू पार्टी कर रहे थे, तभी अचानक पुलिस ने रेड मारी और सभी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने सभी जरूरी कार्रवाई करने के बाद ही लोगों को जाने दिया.
कोरोना गाइडलाइन का पालन कराए पुलिस, लेकिन शारीरिक रूप से दंडित नहीं कर सकते : HC
होटल मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग
वहीं पुलिस की कार्रवाई पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और महंगी-महंगी कारों से उनके दोस्त और रिश्तेदार लोगों को छुड़वाने के लिए थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस के सामने किसी की एक न चली और सभी को थाने के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ और होटल को सीज करने के संबंध में एसडीएम को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ कोरोना के नियमों का उल्लंघन (violation of covid guideline) करने के मामले में कार्रवाई की है.