जबलपुर। शहर में दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पहले मामले में कैंट थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया है. वहीं दूसरे मामले में विजयनगर कचनार क्लब में आयोजित शादी समारोह में काम करने आई नाबालिग के साथ एक नाबालिग ने दुष्कर्म किया है. दोनों ही मामले में पुलिस आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की दोस्ती साइबर कैफे चलाने वाले युवक से हो गई थी. दोनों के बीच काफी समय से बातचीत होती रही है. कुछ समय पहले छात्रा को पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने उससे मदद मांगी. आरोपी ने कुछ पैसे दिए और फिर उसे घर चलकर पैसे लेने के लिए कहा. छात्रा उसके साथ जाने को तैयार हो गई, लेकिन आरोपी उसे अपने घर न ले जाकर कैंट क्षेत्र में अपने दोस्त के घर ले गया. जहां दोनों ने छात्रा के साथ गैंगरेप किया और मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिए.