मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की कार्यप्रणाली से विधायक जी परेशान, पीटने लगे माथा - बरगी विधायक संजय यादव

जबलपुर के शहपुरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर स्थानीय विधायक पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हो गए, और पुलिस के सामने ही माथा पीटने लगे. इस क्षेत्र में अनाज व्यापारी के यहां चोरी की वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई में देरी के चलते व्यापारी समेत बरगी विधायक संजय यादव शहपुर थाना पहुंचे थे.

MLA upset by the functioning of the police, started beating his head
पुलिस की कार्यप्रणाली से विधायकजी परेशान, पीटने लगे माथा

By

Published : Apr 2, 2021, 10:33 PM IST

जबलपुर। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को लेकर कांग्रेस विधायक संजय यादव थाना प्रभारी सीएम शुक्ला से बात कर रहे थे तभी थाना प्रभारी ने कहा कि आप खुद ही चोर को पकड़ कर ला दीजिए, हम कार्रवाई कर देंगे. थाना प्रभारी की इतनी बात सुनकर विधायकजी खुद का माथा पीटने लगे और आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए.

पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान विधायक पीटने लगे माथा

कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों के साथ थाना परिसर में धरना दे दिया. कांग्रेस की मांग है कि थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी, अवैध शराब जैसी घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं पूर्व में हुए मामलों पर भी पुलिस पर्दा डालती नजर आ रही है. जिसको लेकर विधायक ने आक्रोशित होकर धरना दिया.

  • विधायक ने लगाए भाजपा सरकार पर आरोप

विधायक का आरोप है कि जबसे प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से प्रदेश में लगातार अपराधों में वृद्धि हो रही है. कल रात मंडी गेट के बाहर कल्लू जैन के गोडाऊन से पचास क्विंटल उड़द और 4 क्विंटल चना चोरी हो गया, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए बताई जा रही. जिसको लेकर व्यापारी कांग्रेस विधायक के साथ बरगी थाना पहुंचे. तभी थाना प्रभारी की बात पर विधायक खुद माथा पीटने लगे, और आक्रोशित होकर थाना परिसर में धरने पर बैठ गए.

विधायक के रौब के आगे खाकी बेबस, हाथ जोड़कर शांत करते रहे थानेदार

  • पूर्व में हुई घटनाओं पर बरसे कांग्रेसी

व्यापारियों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी को ज्ञापन देकर 2 दिनों के अंदर आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. वहीं कांग्रेस विधायक संजय यादव ने चेतावनी दी है कि 3 अप्रैल को शहपुरा में सांकेतिक धरना दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details