जबलपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने स्थानीय सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल की स्थिति के लिए उन्होंने बीजेपी सांसद राकेश सिंह और पूर्व की शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि अब भ्रष्टाचारियों को बख्सा नहीं जाएगा.
निरीक्षण के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि इस अस्पताल से अच्छी हालत में तो भूत बंगला होता होगा. बीजेपी पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार 15 साल तक रही, इस दौरान काम नहीं भ्रष्टाचार हुआ हुआ है. साथ ही उन्होंने बरगी अस्पताल को अच्छी हालत में लाने की बात भी कही है.