मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल पहुंचे कांग्रेस विधायक को याद आया भूत बंगला, राकेश सिंह पर साध रहे थे निशाना - राकेश सिंह

बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने स्थानीय हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. 20 बिस्तर वाले बरगी अस्पताल में घुसते ही विधायक संजय यादव चौंक गये थे. अस्पताल के वार्डों में गंदगी और सामान बिखरा था. निरीक्षण के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि इस अस्पताल से अच्छी हालत में तो भूत बंगला होता होगा.

फोटो

By

Published : Jun 11, 2019, 3:09 AM IST

जबलपुर। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है. जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक संजय यादव ने स्थानीय सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल की स्थिति के लिए उन्होंने बीजेपी सांसद राकेश सिंह और पूर्व की शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही कहा कि अब भ्रष्टाचारियों को बख्सा नहीं जाएगा.

हॉस्पिटल पहुंचे कांग्रेस विधायक को याद आया भूत बंगला

निरीक्षण के बाद कांग्रेस विधायक संजय यादव ने कहा कि इस अस्पताल से अच्छी हालत में तो भूत बंगला होता होगा. बीजेपी पर आरोप लगाते हुये उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार 15 साल तक रही, इस दौरान काम नहीं भ्रष्टाचार हुआ हुआ है. साथ ही उन्होंने बरगी अस्पताल को अच्छी हालत में लाने की बात भी कही है.

20 बिस्तर वाले बरगी अस्पताल में घुसते ही विधायक संजय यादव भड़क गये. अस्पताल के वार्ड में गंदगी और सामान बिखरा था. अस्पताल के हालात ये हैं कि स्ट्रेचर समेत अन्य उपकरण जंग खा रहे हैं. अस्पताल का जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों फटकार लगाई और स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश भी दिये हैं.

साथ ही कहा कि बरगी के लिये 30 बिस्तर वाला एक नया अस्पताल स्वीकृत हो चुका है. बरगी अस्पातल से 50 गांव जुड़े हैं. अस्पताल की हालत ठीक नहीं होने से लोगों को मजबूरन जबलपुर जिला अस्पताल की तरफ रूख करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details