जबलपुर।बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी मामले में बुधवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई. अब इस मामले में जबलपुर हाईकोर्ट 18 मार्च को सुनवाई करेगा. सुनवाई ना हो पाने का कारण महाधिवक्ता शशांक शेखर के साथ कई शासकीय वकीलों का हड़ताल पर रहना बताया जा रहा है.
विधायक प्रहलाद लोधी मामले की सुनवाई टली, 18 मार्च को हाईकोर्ट में होगी हियरिंग
बीजेपी विधायक प्रहलाद लोधी मामले में बुधवार को भी सुनवाई नहीं हो पाई, अब इस मामले में 18 मार्च को हाईकोर्ट सुनवाई करेगा.
प्रहलाद लोधी मामले की सुनवाई टली
पवई विधानसभा क्षेत्र से विधायक विधायक लोधी ने तहसीलदार के साथ मारपीट की थी, जिस पर भोपाल की विशेष अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है. विधायक ने भोपाल विशेष अदालत के फैसले को जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इसी चुनौती को लेकर बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी.
Last Updated : Jan 22, 2020, 6:09 PM IST