मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur: अस्पताल की जानलेवा लापरवाही, नशे में धुत कर्मचारी ने लगाया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर, लोको पायलट की मौत

जबलपुर में रेलवे अस्पताल की लापरवाही के चलते लोको पायलट की मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक लोको पायलट को सांस की जरूरत थी, जिस एंबुलेंस से उसको लाया गया था, उसका ऑक्सीनज सिलेंडर पूरी तरह खाली था. परिजनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. (Mistake Of Railway Hospital In Jabalpur)(Loco Pilot Died Due To Blank Oxygen Cylinder) (Drunk Employee In Jabalpur hospital)

mistake of railway hospital in Jabalpur
नशे में धुत कर्मचारी ने लगाया खाली ऑक्सीजन सिलेंडर

By

Published : Nov 2, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 7:49 PM IST

जबलपुर।रेलवे हॉस्पिटल में उस वक्त हंगामे के हालात बन गए, जब इलाज के लिए पहुंचे एक लोको पायलट मरीज की मौत हो गई. लोको पायलट की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल किया. हंगामे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची, जिसने परिजनों को समझा कर शांत कराया. (Mistake Of Railway Hospital In Jabalpur)(Loco Pilot Died Due To Blank Oxygen Cylinder)

मरीज को दिया खाली सिलेंडर

ऑक्सीजन सिलेंडर खाली था: परिजनों के मुताबिक लोको पायलट अतुल पटेल को एक्सीडेंट के बाद गंभीर हालत में नागपुर ले जाया गया था. जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताकर घर जाने की अनुमति दे दी. घर पहुंचते ही अतुल की तबीयत एक बार फिर बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. परिजन उसे रेलवे की एंबुलेंस से मुख्य रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती करने के लिए लेकर पहुंचे. अतुल की सांस बार-बार उखड़ रही थी और उसे तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत थी. जिस एंबुलेंस से अतुल को हॉस्पिटल लाया गया, उसका ऑक्सीजन सिलेंडर खाली था.

अस्पताल की जानलेवा लापरवाही

Jabalpur Hospital की बड़ी लापरवाही, मरीज को चढ़ाया गलत खून, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

शराब के नशे में था वार्ड बॉय:अस्पताल पहुंचते ही अतुल को ऑक्सीजन सपोर्ट पर लेने का प्रयास किया गया तो जो वार्ड बॉय उसे लेने के लिए पहुंचा था, वो शराब के नशे में धुत था और अस्पताल का ऑक्सीजन सिलेंडर भी पूरी तरह खाली था. समय पर ऑक्सीजन न मिलने के कारण अतुल ने हॉस्पिटल के गेट पर ही दम तोड़ दिया. परिजनों के तमाम आरोपों को देखते हुए रेलवे अधिकारियों द्वारा तत्काल एक टीम जांच के लिए हॉस्पिटल भेजी गई, जिसने हॉस्पिटल प्रबंधन और परिजनों से बात कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वही पूरे मामले में कमांडेंट अरुण त्रिपाठी का कहना है कि जो भी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात थे. उनका ब्लड सैंपल लेकर चेक कराया जा रहा है कि वह नशे की हालत में थे कि नहीं. वहीं ऑक्सीजन सिलेंडर को भी जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले की एक कमेटी जांच कर रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. (Mistake Of Railway Hospital In Jabalpur)(Loco Pilot Died Due To Blank Oxygen Cylinder) (Drunk Employee In Jabalpur hospital)

Last Updated : Nov 2, 2022, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details