मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

थाने के सामने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर, पैसों के लेनदेन का मामला

एक युवक पर उस समय दनादन फायरिंग कर दी गई, जब वह पैसे के लेनदेन के सिलसिले में भगवती कंस्ट्रक्शन के ऑफिस पहुंचा था. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं घायल व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Crime news
क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 4, 2021, 9:28 AM IST

Updated : Jul 4, 2021, 9:47 AM IST

जबलपुर। गढ़ा थाना अंतर्गत त्रिपुरी चौक के पास एक शख्स पर दनादन फायरिंग का मामला सामने आया है. यहां जितेंद्र पटेल नाम के शख्स पर कुख्यात बदमाश विक्की पाव और उसके अन्य साथियों ने गोलियां चलाई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक पर दागी चार गोलियां
बता दें कि, घायल जितेंद्र पटेल को करीब 4 गोलियां लगी हैं, जिनका उपचार चिकित्सकों की देखरेख में जारी है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि भरे बाजार में थाने से कुछ दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी विक्की पाव और भगवती बिल्डर्स के संचालक शैलेंद्र सिंह और एक अन्य की तलाश शुरू कर दी है.

पैसों के लेनदेन का मामला
दरअसल, पूरे मामले के पीछे पैसों के लेनदेन की वजह अब तक सामने आई है. घायल जितेंद्र पटेल पैसों के सिलसिले में भगवती कंस्ट्रक्शन के ऑफिस पहुंचा था, लेकिन बातचीत के बाद हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि विक्की पाव, शैलेंद्र और उसके अन्य साथियों ने जितेंद्र पर दनादन फायरिंग शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस घायल के बयानों के आधार पर पूछताछ में जुटी है.

हवाला ट्रेन! RPF ने पकड़े 50 लाख रुपए, नहीं मिला हिसाब-किताब, एक गिरफ्तार

आरोपी जुआ फड़ का संचालक
वहीं, बताया जा रहा है कि आरोपी विक्की पाव जुआ फड़ का संचालक है. जोकि हनुमान ताल में जुआ फड़ चलाता है. उसी के पैसे के लेनदेन के सिलसिले में आरोपी ने जितेंद्र पटेल को गढ़ा थाने के सामने बुलाया था. बातचीत के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद विक्की पाव के साथियों ने जितेंद्र पटेल को घेर लिया और उसने पीछे से चार फायर कर दिए.

आरोपियों की तलाश जारी
गोली लगते ही जितेंद्र वहीं जमीन पर गिर पड़ा. घटना के तुरंत बाद पीड़ित के साथ आए व्यक्ति ने इसकी सूचना परिजनों को दी. इधर, गोली की आवाज सुनकर थाने का स्टाफ भी घटना स्थल पहुंच गया, हालांकि तब-तक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी और उसके साथ मौके से फरार हो चुके थे. आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम लगातार जुटी हुई है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details