जबलपुर। लॉकडाउन के नाम पर पुलिस आम लोगों के ये कैसा व्यवहार करती है. इसकी एक बानगी बुधवार को देखने मिली जब एक अधिवक्ता अपने भाई के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए वैक्सीन सेंटर जा रहा था. माढ़ोताल थाने के सामने चेकिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षक रिजवान हैदर ने उन्हें रोका और जबरन उनका चालान काट दिया. अधिवक्ता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कि वह वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहा था. इसके बावजूद पुलिस कर्मी उनसे बदसलूकी करता रहा और गालियां देता रहा. जब उन्होंने विरोध करते हुए पुलिस का वीडियो बनाना शुरू कर दिया तो पुलिस कर्मी इकट्ठे हो गए और उन्हें वीडियो बनाने से रोकने लगे.
इतनी भी क्या सख्ती ? वैक्सीन लगवाने जा रहे युवक का काटा चालान - TV सुधारी और दिया 3 महीने का राशन
पीड़ित युवत का आरोप है कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन करवाने के नाम पर आम जनता से न सिर्फ बदसलूकी कर रहे हैं, बल्कि जबरिया चालान भी काट रहे हैं.
![इतनी भी क्या सख्ती ? वैक्सीन लगवाने जा रहे युवक का काटा चालान misbehaving with a young](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11827264-thumbnail-3x2-top.jpg)
सबसे अच्छी खबर: बच्चा भूखा न सोए इसलिए पुलिस ने खरीदे सारे फल. TV सुधारी और दिया 3 महीने का राशन
इस दौरान आरक्षक रिजवान हैदर, अधिवक्ता को मारने के लिए भी दौड़ा. अधिवक्ता और उसके भाई को करीब एक घंटे तक वहीं रोककर रखा गया जिससे वैक्सीन लगवाने का वक्त निकल गया और उन्हें चालान भी भरना पड़ा. पीड़ित का आरोप है कि पुलिसकर्मी लॉकडाउन का पालन करवाने के नाम पर आम जनता से न सिर्फ बदसलूकी कर रहे हैं, बल्कि जबरिया चालान भी काट रहे हैं. बहरहाल पीड़ित ने ये वीडियो वायरल करते हुए पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की अपील की है.