जबलपुर। रांझी थाना पुलिस जहां सोनू ठाकुर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई थी, वहीं शनिवार रात रांझी थाना के करौंदी में एक नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने नाबालिग की हत्या करने के आरोप में 4 नाबालिगों पर मामला दर्ज करते हुए दो को अभिरक्षा में लिया है. जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं.
आरोपी ने मृतक की बहन की फोटो की थी सोशल मीडिया में अपलोड
रांझी थाना पुलिस की जांच में पाया गया कि करौली निवासी एक नाबालिग आरोपी ने मृतक की बहन की फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी. जिसको लेकर नाबालिग का आरोपी नाबालिग से विवाद भी हुआ था. नाबालिग ने बार-बार आरोपी को मना भी किया था कि वह उसकी बहन की फोटो सोशल मीडिया में अपलोड ना करें. इसके बावजूद उन्होंने फोटो को सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.
आरोपी ने माफी मांगने मृतक को बुलाया था करौंदी
जानकारी के मुताबिक मृतक ने जब आरोपी को यह सब करने से मना किया तो वह माफी मांगने के लिए मृतक को फोन करके कहा कि वह उससे माफी मांगना चाहता है. वह करौली आ जाए. आरोपी के बुलावे पर जैसे ही मृतक नाबालिग करौली पहुंचा तभी चारों ने मिलकर चाकूओं से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घायल को मौके पर ही छोड़कर चारों आरोपी फरार हो गए.
नाबालिग की इलाज के दौरान हुई मौत
रांझी थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली की करौंदी में एक युवक घायल हालत में पड़ा है. वैसे ही रांची थाना प्रभारी राजेश मालवीय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. जहां शनिवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इधर पुलिस ने नाबालिग की हत्या के आरोप में नाबालिगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दो नाबालिगों को अभिरक्षा में लिया है, जबकि दो अन्य फरार बताए जा रहे हैं.