मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का मंत्री तुलसी सिलावट ने किया स्वागत, कहा- भारत वासियों के लिए संतोषजनक ये फैसला - स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट

जबलपुर दौरे पर गए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने अयोध्या मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत किया.

फैसले का मंत्री तुलसी सिलावट ने किया स्वागत

By

Published : Nov 10, 2019, 1:07 AM IST

जबलपुर। अयोध्या मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला भारत वासियों के लिए संतोषजनक है.

फैसले का मंत्री तुलसी सिलावट ने किया स्वागत

जबलपुर दौरे पर आए मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हर कोई सम्मान कर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में बढ़ती बीमारी डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू के रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बीमारी रोकना एक चुनौती है, जिसे स्वास्थ्य विभाग ने एक आंदोलन के रूप में लिया है. भोपाल से जबलपुर और इंदौर से ग्वालियर सहित प्रदेश के हर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि इन घातक बीमारियों को एक चुनौती के रूप में लिया जाए. साथ ही मंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि आमजन भी बीमारी को जड़ से हटाने के लिए सहयोग करें.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि डेंगू-स्वाईन फ्लू होता तो एक व्यक्ति को है, लेकिन उससे पूरा परिवार प्रभावित होता है. यही वजह है की अब स्वास्थ्य विभाग ऐसी बीमारियों को एक आंदोलन के रूप के ले रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही ऐसी बीमारियों को जड़ से खत्म कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details