मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के दूसरे बजट में जनता को मिलेगी राहत, नहीं बढ़ेगा टैक्स का बोझ: वित्त मंत्री - नहीं बढ़ेगा बजट

कमलनाथ सरकार जल्द ही अपना दूसरा बजट पेश करने वाली है. वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा कि वे प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि नए टैक्स का बोझ नहीं डाला जाएगा. उन्होंने डिफॉल्टर लोगों पर कार्रवाई की बात भी कही है.

Tax will not increase
नहीं बढ़ेगा टैक्स

By

Published : Mar 2, 2020, 10:58 PM IST

जबलपुर। कमलनाथ सरकार अपना दूसरा बजट जल्द ही पेश करने वाली है. प्रदेश की जनता को आशा है कि इस वर्ष सरकार अलग से कोई टैक्स का बोझ नहीं डालेगी. प्रदेश के वित्तमंत्री तरुण भनोत ने भी कहा कि इस बजट पर प्रदेश की जनता पर कोई भी अधिक कर का बोझ नहीं पड़ेगा. वित्त मंत्री तरुण भनोट ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के साथ बजट को लेकर भेदभाव भी कर रही है.

नहीं बढ़ेगा टैक्स

तरुण भनोत ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रियों की तरफ से जनता को विश्वास दिलाता हूं कि इस साल किसी प्रकार का टैक्स नहीं बढ़ाया जाएगा. सरकार के ऑडिट के रूप में फंसे करीब 17 सौ करोड़ रुपए को लेकर वित्त मंत्री ने कहा कि हमारा फर्ज बनता है कि हम उनसे अपना पैसा लें. इन्हीं रुपए से प्रदेश का विकास, सुरक्षा से जुड़ी स्कीम और नए विकास कार्यों पर काम होगा.

तरुण भनोत ने कहा कि यह हमारे हक का पैसा है, जिसे हम लेकर ही रहेंगे. डिफॉल्टर लोगों पर भी वित्त मंत्री ने सख्ती बरतने की बात कही है. वित्त मंत्री ने कहा कि जो सब कुछ जानते हुए भी सरकार का पैसा दबाए बैठे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाएगी, जल्दी ऐसे लोगों से ऑडिट का सारा पैसा वसूला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details