मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गिरती अर्थव्यवस्था पर प्रियव्रत सिंह ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक, कहा मोदी है तो सब मुमकिन है - कमलनाथ सरकार

जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि अभी भले ही अर्थव्यवस्था में गिरावट के आंकड़े आ रहे हैं लेकिन मोदी है तो सब मुमकिन है.

minister-priyabrat-singh-mocked-pm-modi-said-that-everything-is-possible-if-modi-is-there-injabalpur
मंत्री प्रियव्रत सिंह ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक

By

Published : Nov 30, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 5:57 PM IST

जबलपुर। कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रियव्रत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ाया. दरअसल प्रियव्रत सिंह से जब भारत की ग्रोथ रेट में आ रही गिरावट को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी भले ही अर्थव्यवस्था में गिरावट के आंकड़े आ रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार इन आंकड़ों को बदल भी सकती है. इस दौरान उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है.

गिरती अर्थव्यवस्था पर प्रियव्रत सिंह ने पीएम मोदी का उड़ाया मजाक

प्रियव्रत सिंह ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति खराब है. मारुति उद्योग से बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है और दूसरे भी निजी क्षेत्र के कई उद्योग हैं जहां लोगों को काम से बेदखल किया जा रहा है. जिसके चलते आज देश की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

वहीं प्रियव्रत सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार, राज्य के हिस्से की जीएसटी का पैसा नहीं दे रही हैं. जिसके चलते कई योजनाएं बंद पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि बात सिर्फ पैसे पर ही समाप्त नहीं होती, राज्य सरकार कोयले में भी कटौती कर रही है. प्रदेश को लगभग 30 प्रतिशत कोयला कम दिया जा रहा है, जबकि कोयले का बड़े पैमाने पर खनन मध्यप्रदेश में भी होता है.

इस दौरान प्रियव्रत सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम लेते हुए कहा कि देश को ऐसी परिस्थिति से बचाने के लिए मनमोहन सिंह ने काफी कोशिश की थी.

दरअसल मंत्री प्रियव्रत सिंह जिले में जिला योजना समिति की बैठक में पहुंचे थे. जहां वित्तमंत्री तरुण भनोत और सामाजिक न्याय एवं कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया सहित पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय विश्नोई भी मौजूद रहे.

Last Updated : Nov 30, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details