जबलपुर। भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने शनिवार को लम्हेटाघाट से जिलहरी ट्रैक का निरीक्षण किया. अधिकारियों की टीम के साथ पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने ऐतिहासिक चौंसठ योगिनी मंदिर का बारीकी से मुआयना किया और मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाने के निर्देश जारी किए.
दरअसल चौंसठ योगिनी मंदिर की अपनी अलग पहचान है. मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए अक्सर आवाजें भी उठती रही हैं, लेकिन इस दिशा में केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.