जबलपुर।देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में शासन-प्रशासन लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील करा रहा है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी कहा है कि लोग संकट की इस घड़ी में एहतियात बरतें. जब तक बहुत जरुरी न हो घर से बाहर ना निकलें. साथ ही उन्होंने फील्ड पर काम कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की.
केंद्रीय मंत्री की लोगों से अपील, लॉकडाउन के नियमों का करें पालन - जबलपुर न्यूज
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अप्रैल तक घरों में रहकर इस लॉकडाउन को सफल बनाएं और सुरक्षित रहें.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, नगर निगमकर्मी या मीडिया सभी को खुद को सुरक्षित रखने के लिए एहतियात बरतने की अपील की है. साथ ही सभी से 14 अप्रेल तक लॉकडाउन को फॉलो करने की बात कही.