मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

8 जून से खुलेंगे पर्यटन स्थल, जल्द जारी होगी गाइडलाइनः प्रहलाद सिंह पटेल - केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि जल्द ही देश के पर्यटक क्षेत्र दोबारा शुरू किए जाएंगे. इसके लिए 8 जून को नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. जिसके बाद देश के पर्यटक स्थल दोबारा पर्यटकों से गुलजार हो सकेंगे.

minister-prahlad-patel-says-tourist-places-will-open-from-8-june-in-india
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

By

Published : Jun 4, 2020, 6:01 PM IST

जबलपुर। कोरोना वायरस महामारी से देश का पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ है. करोड़ों लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में एक राहत भरी खबर आ रही है कि पर्यटन क्षेत्र 8 जून से पूरी तरह खुल जाएंगे. इसके लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय गाइडलाइन जारी करेगा. इस बात की घोषणा करते हुए केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि जल्द ही नए नियमों के मुताबिक पर्यटक फिर घूम सकेंगे, और पर्यटक स्थलों की सैर कर पाएंगे.

जल्द खुलेंगे पर्यटक स्थल

केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की है कि 8 जून से भारत में पर्यटन उद्योग दोबारा से अनलॉक किया जा रहा है. इसकी शुरूआत चार धाम यात्रा से की जाएगी. इसके साथ ही देश भर में होटल संग्रहालय ऐतिहासिक स्मारक, म्यूजियम सभी 8 जून से खुल जाएंगे. इसके लिए पर्यटन मंत्रालय जल्द ही अपनी गाइडलाइन जारी कर रहा है.

पर्यटन मंत्री का कहना है कि उनका पूरा फोकस देसी टूरिस्ट पर है. क्योंकि भारत से हर साल 2 करोड़ से ज्यादा लोग विदेश घूमने जाते हैं. अगर ये लोग देश के बाहर नहीं जाते तो, यहां का पर्यटन उद्योग दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटन उद्योग बन सकता है.

वहीं चीन की जो छवि अभी पूरी दुनिया में बनी है उसका फायदा भी भारत को मिलेगा और जो पर्यटक चीन जाता था वो पर्यटक भी अब भारत की ओर आकर्षित होगा.नई परिस्थितियों में भारत का पर्यटन क्षेत्र आशाओं से भरा हुआ है.

हालांकि प्रहलाद पटेल का कहना है कि अभी उन्हें भी बहुत तैयारी करनी है और साथ ही पर्यटन से जुड़े होटल और दूसरी एजेंसियों को भी इस बारे में जागरूक करना है. ताकि नई परिस्थितियों में पर्यटकों को भी असुविधा न हो और पर्यटन क्षेत्र दोबारा से खोला जा सके.

केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया कि कोरोना काल में आशंका जताई जा रही है कि पर्यटन उद्योग बड़े घाटे में जाएगा और लोग घूमने फिरने नहीं जाएंगे. इस बात पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. लोग अभी से घूमने फिरने की तैयारी कर चुके हैं और बहुत जल्द ही भारत का पर्यटन उद्योग दोबारा पटरी पर आ जाएगा. अमरनाथ यात्रा के बारे में प्रहलाद पटेल का कहना है कि इसकी गाइड लाइन गृह मंत्रालय को जारी करनी है और जल्द ही अमरनाथ यात्रा भी शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details