मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, छात्र जीवन के दिनों को किया याद - जबलपुर न्यूज

केन्द्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पहुंचे. जहां अपने कॉलेज के दिनों को याद किया.

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय आए मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Jul 27, 2019, 6:57 PM IST

जबलपुर। केन्द्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल शनिवार को शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित स्वर्ण पदक अलंकरण समारोह एवं विशिष्ट भूतपूर्व छात्रों के सम्मान समारोह में शामिल होने जबलपुर पहुंचे. जहां कॉलेज के छात्रों सहित टीचरों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान उनके छोटे भाई और बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल भी मौजूद रहे.

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय आए मंत्री प्रहलाद पटेल

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि जब कभी अतीत के दिनों को पीछे पलट कर देखा जाता है तो वह संघर्ष के दिन याद आते हैं. इतना ही नहीं गुरु की शिक्षा जिसे पाकर यहां तक पहुंचे हैं वह भी काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि कॉलेज का परिवार आज भी बहुत मजबूत है. बहुत लोग आए और चले गए पर साइंस कॉलेज की प्रतिष्ठा को कोई आंच नहीं आई है.

इधर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री होने के नाते भेड़ाघाट को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल घोषित करने को लेकर उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ की लिस्ट में भेड़ाघाट को नामित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. 1 साल तक टेंटेटिव लिस्ट में होने के बाद परमानेंट किया जा सकता है जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के नियम है. बहुल जल्द जबलपुर वासियों को यह खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details