मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'बीजेपी उड़ा रही लोकतंत्र का मजाक, सरकार गिराने की कोशिश कभी नहीं होगी सफल' - कमलनाथ शासन,

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के बयान पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कमलनाथ सरकार गिराने वाली कोशिश कभी सफल नहीं होगी.

मंत्री, ओमकार सिंह मरकाम

By

Published : Jun 25, 2019, 11:53 AM IST

जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल के बयान पर जमकर सियासत हो रही है. बीजेपी-कांग्रेस एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. रामलाल के बयान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ सरकार में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है.

रामलाल के बयान पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का पलटवार

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि कमलनाथ सरकार को गिराने के लिये विपक्ष तमाम तरह की रणनीति बना रहा है, जिसमें वह कभी सफल नहीं हो पाएगा. आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतंत्र को रोकने की लगातार कोशिश कर रही है. उन्होंने बीजेपी संगठन महामंत्री रामलाल के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा था कि प्रदेश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं, इसके लिये वे पूरी तरह तैयार रहें.

ओमकार सिंह रानी दुर्गावती की समाधि नरई नाले पहुंचे थे, जहां वे बलिदान दिवस समारोह शामिल हुए थे. आदिवासियों ने नृत्य के माध्यम से मेहमानों का स्वागत किया. कार्यक्रम के दौरान रानी दुर्गावती के बलिदान को याद किया गया. इसी जगह मुगल शासक अकबर की सेना से लड़ते हुये रानी दुर्गावती शहीद हुई थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details