जबलपुर।मध्य प्रदेश के सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे. जहां वह उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक भी करेंगे. इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि हाल ही में जो उपचुनाव हुए हैं वह भाजपा की शक्ति को और बढ़ाने के लिए हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ चुनाव में ही नहीं बल्कि 365 दिन जनता के लिए मेहनत करती है. भाजपा के हर कार्यकर्ता का मूल मंत्र सिर्फ एक ही होता है जनता और सिर्फ जनता.
मध्यप्रदेश में लगेगी ज्यादा से ज्यादा इंडस्ट्रीज
सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने ईटीवी भारत को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार यह लगातार विचार कर रही कि कैसे उद्योगों का अधिक से अधिक विस्तार किया जाए और आखिर कैसे नई इंडस्ट्रीज से नौजवान युवकों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिए जाए. मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि अगर मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगेंगे तो युवाओं को रोजगार मिलेगा. जिससे ना सिर्फ जबलपुर मध्यप्रदेश बल्कि पूरे देश की आर्थिक स्थिति सुधरेगी.
चाइना वस्तुओं को करना है पूरी तरह से खत्म
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि आज पूरी दुनिया का 50 प्रतिशत माल जो उत्पादन होता है वह चाइना से होता है और जो कुछ हो रहा था यह हमारी पुरानी सरकारों की गलत नीतियों के चलते हुआ है, लेकिन अब मोदी सरकार ने यह तमाम नीति बदल दी है. जिसका साफ तौर पर यह मतलब है कि अब चायना उत्पादन पर रोक के साथ साथ ज्यादा से ज्यादा उद्योग और उन उद्योगों से भारतीय नौजवान जो कि रोजगार के लिए भटक रहे हैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा रोजगार सरकार मुहैया करवाएगी.