जबलपुर। शहर में गुरुवार को सूक्ष्म और लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा पहुंचे. इस दौरान उनके सामने जबलपुर उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने उनके सामने आ रही समस्याओं को पेश किया. इस दौरान उद्योगपतियों ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से बिजली सस्ती करने की मांग भी की. वहीं MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने घोषणा की कि मध्यप्रदेश में पांच नए SEZ (Special economic zone) बनाए जाएंगे और कारोबारियों को जमीन दी जाएगी.
महंगी बिजली सबसे बड़ी समस्या
जबलपुर के उद्योगपतियों ने जब मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से मुलाकात की तो सबसे बड़ी समस्या मध्य प्रदेश में उद्योगों को मिलने वाली बिजली को माना. उद्योगपतियों का कहना है की महंगी बिजली की वजह से मध्य प्रदेश में उद्योग की लागत बढ़ जाती है और मध्य प्रदेश का उद्योगपति दूसरे प्रदेशों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाता, लेकिन इस मामले में मंत्री भी लाचार नजर आए और उन्होंने कहा कि यह मामला अभी मुख्यमंत्री के सामने लंबित है. वे ही इस मामले पर कोई फैसला दे सकते हैं. इस मुद्दे पर जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव हिमांशु खरे ने मंत्री के सामने मांग रखी.
जबलपुर के उद्योगपतियों की मांग
- जबलपुर के उद्योगपतियों ने मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से मांग की जबलपुर को लॉजिस्टिक हब बनाना चाहिए. जबलपुर से नागपुर मात्र चार घंटे की दूरी पर है और बहुत जल्द नागपुर से मुंबई हाइवे बनने वाला है. इस तरीके से जबलपुर से मुंबई मात्र 10 घंटे के रास्ते पर बचेगा. अगर जबलपुर को लॉजिस्टिक हब बनाया जाता है तो जबलपुर का उद्योग पनप जाएगा.
- उद्योगपतियों ने मांग रखी कि जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीयां हैं और इन फैक्ट्रियों को बहुत सारे कल पुर्जों की जरूरत होती है, लेकिन यह जबलपुर से खरीदी करने की बजाय बाहर से खरीदी करते हैं, इसलिए जबलपुर में ऑर्डिनेंस से जुड़ी छोटी फैक्ट्रियां बर्बाद होने की कगार पर हैं.
- टिंबर व्यापार से जुड़े प्रतिनिधियों ने अपनी पीड़ा जताई कि नगर निगम टिंबर व्यापारियों को खत्म करने के लिए लगा हुआ है, इसलिए उन्हें काम करने की जगह दी जाए.
- इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले व्यापारियों ने कहा कि नगर निगम बहुत ज्यादा संपत्ति कर वसूल रहा है जबकि वे अपने इंडस्ट्रियल इलाके की डेवलपमेंट के लिए अलग से पैसा खर्च भी करते हैं. इसे बंद किया जाए.
- रेडीमेड गारमेंट से जुड़े कारोबारी, प्लास्टिक उद्योग, केमिकल इंडस्ट्री और भी दूसरी कई कारोबारियों ने भी अपनी मांगे रखी.