जबलपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने दावा किया है कि, पार्टी पूरी तरह इलेक्शन मोड़ में है. शनिवार को जबलपुर पहुंचे तोमर ने कहा कि, इसी साल देश के 9 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. लिहाजा आने वाले दिनों में होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बेहद अहम साबित होने वाली है. तोमर ने दावा किया कि, आगामी 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीत हासिल करेगी. तोमर ने कहा कि, देश की जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है. मोदी का चमत्कारिकनेतृत्व में भाजपा को जीत मिलेगी.
राकेश टिकैत पर साधा निशाना:नरेंद्र सिंह तोमर ने 28 जनवरी से शुरू होने जा रही किसान नेता राकेश टिकैत की वैचारिक यात्रा पर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, पीएम मोदी द्वारा किसानों के हितों में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी अगर लोग बेहतर ढंग से किसानों तक पहुंचा दें तो देश के किसानों का भला होगा. मध्य प्रदेश की सियासत में गर्माए आजादी में आर एस एस के योगदान और कांग्रेस की पुस्तक पर तोमर ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश तोड़ने की कोशिश करती है और उसका भरोसा नकारात्मक राजनीति में ही रहा है.