मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'शिव'राज की योजनाएं किसी काम की नहीं, जनता का पैसा किया बर्बाद, मंत्री लखन घनघोरिया का बयान - एमपी न्यूज

जबलपुर मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि शिवराज सरकार के दौरान कई फालतू योजनाएं बनी थीं, जिनमें जनता के पैसे को फालतू योजनाओं में बर्बाद नहीं किया जा सकता.

कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया

By

Published : Jul 7, 2019, 11:57 PM IST

जबलपुर। कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का ने अपने बयान में कहा है कि शिवराज सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं से जनता का पैसा बर्बाद किया गया था और जनता को कोई लाभ भी नहीं मिल रहा था, इसलिये इन योजनाओं को बंद करना पड़ा.
जबलपुर में दिव्यांगों के कल्याण से जुड़ी योजनाएं जिला अस्पताल में बने एक छोटे से सेंटर से संचालित होती हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस सेंटर को बंद करने का आदेश दे दिया है, इसलिए जबलपुर में दिव्यांगों के लिए अलग से एक भवन बनाया जा रहा है, जिसमें दिव्यांगों से जुड़ी योजनाओं का संचालन होगा और दिव्यांग ही इसमें कर्मचारी होंगे.

'शिव'राज की योजनाएं किसी काम की नहीं, जनता का पैसा किया बर्बाद, मंत्री लखन घनघोरिया का बयान
जबलपुर में दिव्यांगों से जुड़ी एक संस्था के लोगों का कहना है कि अस्पताल में सेंटर होने के बाद भी दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनने में देरी लगती थी और यदि यह सेंटर अस्पताल से बाहर चला गया तो दिव्यांगों की समस्या और बढ़ जाएगी. इन्हीं सारी समस्याओं को लेकर जबलपुर के दिव्यांगों ने मंत्री लखन घनघोरिया को ज्ञापन सौंपा है.बीजेपी के समय की कई योजनाएं फालतू थीबीजेपी अक्सर यह आरोप लगाती आई है कि कमलनाथ सरकार जन हितैषी योजनाओं में पैसा नहीं दे रही है, इसकी वजह से आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि बीजेपी के समय की कई योजनाएं फालतू थी और इन योजनाओं से जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा था. इसलिए इन योजनाओं को बंद करना पड़ा. मंत्री का कहना है उनके निशक्तजन कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं से जनता को लाभ हो रहा है, उन्होंने जानकारी दी कि दिव्यांग पेंशन 600 रुपये कर दी गई है जो पहले 300 मिला करती थी और सरकार जल्द ही इसे बढ़ाकर 1 हजार कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details