जबलपुर। जिले के अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनके द्वारा वेयर हाउस संचालक से की गई गाली गलौच का वीडियो सामाजिक न्यायमंत्री लखन घनघोरिया तक पहुंच चुका है.
इस मामले पर लखन घनघोरिया ने कहा की उन्हें अभी तक सिर्फ इसकी जानकारी थी लेकिन वीडियो देखा नहीं था और लोकतंत्र या प्रजातंत्र में इस तरह के व्यवहार की कोई जगह नहीं है. वहीं वीडियो देखने के बाद उन्होंने कहा की इस तरह का व्यवहार शिष्टाचार और शासकीय सेवाएं इसकी इजाजत नहीं देतीं. यदि उन्होंने ऐसा किया है तो सरकार बेहद संवेदनशील है, और ये वीडियो मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा, जिसे लेकर सरकार कड़े से कड़े कदम उठा सकती है.