मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंक गणित और बीज गणित की राह पर चल रही BJP: मंत्री लखन घनघोरिया

कल आने वाले उप चुनाव के रिजल्ट को लेकर प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, 'कल जो परिणाम आने वाला है, वह कांग्रेस के ही पक्ष में होगा.'

Former Social Justice Minister Lakhan Ghanghoria
पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया

By

Published : Nov 9, 2020, 4:53 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के मतदान की मतगणना कल होनी है. प्रदेश की दोनों ही बड़ी राजनीतिक पार्टियां जीत का दावा भी कर रही हैं. वहीं प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया भी कांग्रेस की जीत के लिए पूरी तरह से आश्वश्त हैं. उनका दावा है कि, कल जो परिणाम आने वाला है, वह कांग्रेस के ही पक्ष में होगा.

बीजेपी के खिलाफ विवादित बयान
अंक गणित और बीज गणित पर चल रही है भाजपा

मध्य प्रदेश के पूर्व सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि, 'चुनाव के दौरान दमोह के एक विधायक को खरीदना यह स्पष्ट करता है कि, भारतीय जनता पार्टी घबराह रही है. चुनाव में कुछ भी परिणाम आ सकते हैं. बीजेपी सिर्फ अंकगणित और बीज गणित की राह पर ही चल रही है, लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता कि, जब जनता चुनाव लड़ती है तो न अंक गणित काम आते हैं और न ही बीज गणित. वहां सिर्फ जनता ही काम आती है, जो कल रिजल्ट के बाद पता चल जाएगा.'

पढ़े:ETV भारत से खास बातचीत में बोले लखन घनघोरिया, 'कोरोना को रोकने में विफल रही शिवराज सरकार'

कांग्रेस अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि, 'कल जो परिणाम आने वाला है, वह कांग्रेस के ही पक्ष में आएगा.' उन्होंने कहा कि, 'हम अच्छी तरह से जानते हैं कि, जनता हमेशा सच का साथ देती है और सच परेशान हो सकता है पर पराजित नहीं.' वहीं निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायक से बीजेपी के संपर्क हों लेकर पूर्व मंत्री ने कहा कि, 'यह भाजपा के लिए चिंता का विषय है, हो सकता है कि उनके पास कोई रिपोर्टिंग आ रही होगी.' इस दौरान उन्होंने कहावत भी कहीं कि 'ना नाक दूर है और ना हंसिया.'

एग्जिट पोल को पूर्व मंत्री ने बताया गलत

10 नवंबर 2020 को आने वाले परिणाम से पहले जिस तरह से एग्जिट पोल प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बना रहे हैं, उस पर भी पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, 'जब दिल्ली में चुनाव हो रहे थे, उस समय पूरे एग्जिट पोल केजरीवाल सरकार की हार साबित कर रहे थे. वहीं 2018 में जब मध्य प्रदेश में चुनाव हुए थे, उस समय भी एग्जिट पोल बता रहे थे कि, कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है, लेकिन एग्जिट पोल फेल हो गया. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. इसलिए ये कहना सही नहीं होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details