मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में आए मंत्री लखन घनघोरिया, कहा पहाड़ी पर बसे लोगों को नहीं हटाया जाएगा

मंत्री लखन घनघोरिया ने नगर निगम की उस कार्रवाई का विरोध किया है, जिसमें पहाड़ी पर बसे लोगों को हटाया जा रहा है.

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया

By

Published : Sep 15, 2019, 11:50 PM IST

जबलपुर। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन सिद्ध बाबा पहाड़ी पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा है. इस बीच मंत्री लखन घनघोरिया खुद लोगों के बीच पहुंचे और कहा कि पहाड़ी पर बसे लोगों को नहीं हटने दिया जाएगा.

अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में आए मंत्री लखन घनघोरिया

अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे डरे नहीं. उन्हें पहाड़ी से अलग नहीं किया जाएगा. जहां तक पीआईएल की बात है तो लखन घनघोरिया का कहना है कि जनहित याचिका में सिद्ध बाबा पहाड़ी के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

बता दें कि हाईकोर्ट में लगी एक जनहित याचिका में इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट संरक्षित करने की मांग की गई थी. इसी पीआईएल में शहर की दूसरी पहाड़ियों को लेकर भी चिंता जताई गई थी. महल पहाड़ी पर अतिक्रमण हटाने के बाद अब जबलपुर प्रशासन सिद्ध बाबा पहाड़ पर बसे लोगों को हटाने की कार्रवाई में जुट गया है. नगर निगम ने सिद्ध बाबा पर रहने वाले लोगों को नोटिस थामते हुए इलाकों को खाली करने को कहा था इसी के विरोध में सैकड़ों लोगों ने सिद्ध बाबा पहाड़ी पर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई स्थागित करने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details