इंदौर। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह रविवार को स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सड़क पर झाड़ू लगाते दिखे, लेकिन कार्यक्रम के दौरान ही नगर निगम की बड़ी लापरवाही भी उजागर हो गई, एक ओर जहां मंत्री स्वच्छता के लिए झाड़ू लगा रहे थे, वहीं उनके स्वागत के लिए लगे मंच के ठीक सामने चेंबर से लगातार पानी बह रहा था. इस दौरान न तो नगर निगम ने उसे ठीक करने के प्रयास किया और न ही बहते पानी की निकासी की कोई व्यवस्था की गई.
नगरीय प्रशासन मंत्री के सामने खुली निगम की पोल मंत्री जिस जगह झाड़ू लगा रहे थे, ठीक वहीं पर सीवरेज का पानी बह रहा था, बांगड़दा रोड पर स्वागत मंच बनाया गया था. सीवरेज का पानी बहने की वजह से पूरी सड़क पर जलभराव के हालात बना था. हालांकि, बाद में सफाई देते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि ये शहर का आउटर इलाका है, इस वजह से यहां पाइप लाइन डालने का काम अधूरा पड़ा है. लिहाजा इसी वजह से पानी बह रहा है कि जल्द ही कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छता का मॉडल बन चुका है, जिसे देश के कई शहरों ने अपनाया है. साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी मंत्री जयवर्धन ने बयान दिया और कहा कि सिंधिया जी को जिम्मेदारी देने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया है, सिंधिया जी सभी जिम्मेदारी को बड़ी ईमानदारी से निभाते हैं.वहीं नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री ने इशारा किया कि सरकार नगरीय निकाय चुनाव कराने के लिए प्रक्रिया शुरू कर चुकी है, हालांकि महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कराने पर अभी तक सरकार की तरफ से किसी भी स्थिति को साफ नहीं किया गया है, दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने इंदौर निगमायुक्त से संपर्क करने के सवाल पर जयवर्धन ने कहा कि स्वच्छता के लिए हर संभव मदद पूरे देश में की जाएगी और यदि कोई इंदौर का मॉडल अपनाना चाहता है तो उन्हें पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.