मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बातों-बातों में मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, आप भी सुनें

जबलपुर में सोमवार को मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि जो लोग बार-बार दिल्ली जा रहे हैं. वह लोग बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. वहां जाने से उन्हें किसी प्रकार का फायदा नहीं होगा.

minister gopal bhargav
मंत्री गोपाल भार्गव

By

Published : Jan 3, 2022, 4:06 PM IST

जबलपुर।मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों के द्वारा बार-बार दिल्ली जाने को लेकर लोक निर्माण एवं जबलपुर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव (minister gopal bhargav in jabalpur) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार दिल्ली जा रहे हैं. वह लोग बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. वहां जाने से उन्हें किसी प्रकार का फायदा नहीं होगा.

मंत्री गोपाल भार्गव का बड़ा बयान

भाजपा में नहीं चलती लॉबिंग: गोपाल भार्गव
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जहां न तो किसी की सिफारिश चलती है और न ही लॉबिंग. उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार दिल्ली जा रहे हैं वह लोग वहां न जाकर अगर जनता के बीच काम करेंगे और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे तो उससे सभी को लाभ होगा.

2003 से लगातार विधायक बन रहे हैं भार्गव
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और 2003 से लगातार विधायक बन रहे गोपाल भार्गव ने यह भी कहा कि मैं लंबे समय से पार्टी में हूं. जब हमारी सरकार 15 माह नहीं थी. तब भी मैं नेता प्रतिपक्ष था. मुझे कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी प्राप्त था. इसके बावजूद भी मैं कभी दिल्ली जाने कि नहीं सोचता हूं, क्योंकि मैं दिल्लीवादी नहीं हूं.

Children Vaccination in MP: सुरक्षा का टीका लगवा खिले टीनएजर्स के चेहरे, CM ने बढ़ाया हौसला

ओबीसी आरक्षण को लेकर गोपाल भार्गव (minister gopal bhargav on panchayat election) ने कहा कि पंचायत चुनाव का होना और न होना इसको लेकर अभी भी धुंध की स्थिति बनी हुई है. बहुत जल्द पंचायत चुनाव टलने के बाद पहली कैबिनेट बैठक होने वाली है. उस पर इस विषय में चर्चा जरूर होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details