मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम शिवराज और कैलाश विजयवर्गीय पर मंत्री घनघोरिया ने किया पलटवार, कहा- बिगड़ गई है मनोदशा

कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर पलचवार किया है. उनका कहना है कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मनोदशा खराब हो गई है, इसलिए ऐसे बयान दे रहे है.

मंत्री लखन घनघोरिया का पलटवार

By

Published : Aug 12, 2019, 3:23 PM IST

जबलपुर। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जवाहरलाल नेहरू पर दिए बयान से सूबे की सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस लतागार बीजेपी पर हमला कर रही है. मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया ने भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार किया है.


उन्होंने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ- साथ कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा है कि सत्ता हाथ से जाने के बाद दोनों की मनोदशा खराब हो गई है. साथ ही उनका कहना है कि किसी को ये नहीं भूलना चाहिए कि अगर कश्मीर भारत का हिस्सा बना तो ये जवाहरलाल नेहरू की वजह से ही हुआ था.

मंत्री लखन घनघोरिया का पलटवार


पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कश्मीर के मुद्दे के लेकर आरोप लगाया था, कि कश्मीर में धारा- 370 की वजह भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू थे.

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष बनने के घटनाक्रम को नाटकीय बताया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लखन घनघोरिया का कहना है की नाटकीय कौन है. यह सभी को पता है और कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश की सत्ता चाह रहे थे, जो नहीं मिली. इसकी वजह से उनकी मनोदशा बिगड़ गई है और वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि लखन घनघोरिया का कहना है, कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने कैलाश विजयवर्गीय का इस्तेमाल मजदूरों की तरह किया है. बता दें कि लखन घनघोरिया जबलपुर की रानी ताल ईदगाह पहुंचे थे. यहां उन्होंने सभी को ईद की बधाई दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details