जबलपुर। जबलपुर प्रवास पर आए आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने नई आबकारी नीतियों पर समीक्षा बैठक रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो हमारे टारगेट हैं, उनके लिए मार्च तक का राजस्व है,उसे एकत्रित करना है और कहां कमी है, उसे पूरा करना है. उन्होंने बताया कि हमारे अधिकारी-कर्मचारी होते हैं, उनकी भी बातें समझना है और सरकार की नीतियों के बारे में भी जानकारी देनी है.
मंत्री बृजेंद्र सिंह ने की आबकारी नीतियों की समीक्षा, कहा- शराब ठेकों के दामों में की गई 20% की कमी - Minister Brijendra Singh Rathore
मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने नई आबकारी नीतियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर कोई ठेकेदार अपनी ही दुकान के ठेके पर 25 या 10 किलोमीटर की दूरी पर शराब की उप दुकान चाहता है तो उसे खोलने की अनुमति है.
आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन आबकारी के बारे में बहुत कुछ ज्यादा नहीं है. वहीं शराब को लेकर कहा कि एक गोडाउन से दूसरे गोडाउन में शराब ले जाने की शिकायत बहुत आ रही है, जिसे लेकर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पर चर्चा चल रही है.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 15 सालों से बढ़े शराब ठेकों के दामों को 20 प्रतिशत हमने कम किया है, अगर कोई ठेकेदार अपने ही दुकान के ठेके पर 25 या 10 किलोमीटर की दूरी पर अगर शराब की उप दुकान चाहता है तो उसे खोलने की अनुमति है, जिससे अवैध में मिलने बाली शराब से जो मानव छती होती है, उससे निजात मिलेगी.