मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने की आबकारी नीतियों की समीक्षा, कहा- शराब ठेकों के दामों में की गई 20% की कमी

मध्यप्रदेश के आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने नई आबकारी नीतियों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बताया कि अगर कोई ठेकेदार अपनी ही दुकान के ठेके पर 25 या 10 किलोमीटर की दूरी पर शराब की उप दुकान चाहता है तो उसे खोलने की अनुमति है.

minister brajendra singh
मंत्री बृजेंद्र सिंह ने आबकारी नीतियों की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 15, 2020, 8:45 PM IST

जबलपुर। जबलपुर प्रवास पर आए आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह ने नई आबकारी नीतियों पर समीक्षा बैठक रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो हमारे टारगेट हैं, उनके लिए मार्च तक का राजस्व है,उसे एकत्रित करना है और कहां कमी है, उसे पूरा करना है. उन्होंने बताया कि हमारे अधिकारी-कर्मचारी होते हैं, उनकी भी बातें समझना है और सरकार की नीतियों के बारे में भी जानकारी देनी है.

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने ली आबकारी नीतियों की समीक्षा बैठक

आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि जीएसटी रजिस्ट्रेशन आबकारी के बारे में बहुत कुछ ज्यादा नहीं है. वहीं शराब को लेकर कहा कि एक गोडाउन से दूसरे गोडाउन में शराब ले जाने की शिकायत बहुत आ रही है, जिसे लेकर ऑनलाइन करने की प्रक्रिया पर चर्चा चल रही है.

मंत्री बृजेंद्र सिंह ने ली आबकारी नीतियों की समीक्षा बैठक

बृजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 15 सालों से बढ़े शराब ठेकों के दामों को 20 प्रतिशत हमने कम किया है, अगर कोई ठेकेदार अपने ही दुकान के ठेके पर 25 या 10 किलोमीटर की दूरी पर अगर शराब की उप दुकान चाहता है तो उसे खोलने की अनुमति है, जिससे अवैध में मिलने बाली शराब से जो मानव छती होती है, उससे निजात मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details