मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहरों में पेयजल संकट पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह हुए गंभीर, अफसरों से बोले- टैंकर से कराएं पेयजल सप्लाई - शहरों में टैंकर से कराएं पेयजल सप्लाई

मध्यप्रदेश के अधिकांश जिले पेयजल संकट (Drinking water crisis) से जूझ रहे हैं. विशेषकर गांवों में पानी के लिए लोग भारी परेशान हैं. शहरों में भी दिक्कतें बढ़ गई हैं. शहरों में पेयजल संकट को देखते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने निर्देश दिए कि नगरीय निकायों में टैंकर से पेयजल की सप्लाई करें. (Minister Bhupendra Singh serious on water crisis) (Minister Bhupendra Singh meeting with officers) (Supply through tankers in Cities)

Minister Bhupendra Singh serious on water crisis
शहरों में टैंकर से कराएं पेयजल सप्लाई

By

Published : May 6, 2022, 7:19 PM IST

भोपाल। भीषण गर्मी के बीच पानी का संकट झेल रहे नगरीय निकाए उपलब्ध बजट का उपयोग कर टैंकर्स से पानी की सप्लाई कराएंगे. पेयजल को लेकर की गई समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बैठक में सामने आया कि प्रदेश में अभी कई स्थानों पर दो दिन छोड़कर तो कई स्थानों पर एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की जा रही है. वहीं कई स्थानों पर पानी के स्रोत सूखने की वजह से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी पानी के स्रोत कम हैं, उन्हें अमृत मिशन फेज 2 में जोड़ा जाएगा.ताकि सभी निकायों में हर रोज पानी सप्लाई की जा सके.

इन शहरों में दो दिन में पानी सप्लाई :विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जबलपुर संभाग के 2 निकायों, इंदौर के 2 निकायों, भोपाल संभाग के 5 निकायों और उज्जैन संभाग के 2 निकायों में दो-दो दिन छोड़कर पानी की सप्लाई हो रही है. वहीं बाकी नगरीय निकायों में हर रोज या एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है. बैठक में विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि पेयजल को लेकर निकायों में पानी की व्यवस्था ठीक कराई जाए और जहां भी पानी की आवश्यकता हो, वहां टैंकर्स से पानी सप्लाई की जाए. इसके लिए विभाग ने बजट का प्रावधान कर दिया है।

किसान से दिनदहाड़े डेढ़ लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश लुटेरे, आरोपियों की तलाश शुरू

कई निकायों में पानी के स्रोत सूखे :मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निर्देश दिए गए हैं कि निकाए उपलब्ध बजट का उपयोग टैंकर्स से पानी सप्लाई में कर सकते हैं. इसके लिए पूर्व में अनुमोदन लेना होगा. जहां पानी के स्रोत सूखे, वे अमृत योजना से जुडेंगे. बैठक में बताया गया कि कई निकायों में कई पानी के स्रोत सूख गए हैं. इसको लेकर मंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसे स्थानों से अमृत योजना के दूसरे फेज से जोड़ा जाएगा ताकि आगे इसक तरह की परेशानी न आए. समीक्षा बैठक में कई स्थानों पर पेयजल सप्लाई के काम में देरी और गड़बड़ी का मामला सामने आया, जिसके बाद संबंधित ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश दिए गए हैं. (Minister Bhupendra Singh serious on water crisis) (Minister Bhupendra Singh meeting with officers) (Supply through tankers in Cities)

ABOUT THE AUTHOR

...view details