भोपाल। भीषण गर्मी के बीच पानी का संकट झेल रहे नगरीय निकाए उपलब्ध बजट का उपयोग कर टैंकर्स से पानी की सप्लाई कराएंगे. पेयजल को लेकर की गई समीक्षा बैठक में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. बैठक में सामने आया कि प्रदेश में अभी कई स्थानों पर दो दिन छोड़कर तो कई स्थानों पर एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई की जा रही है. वहीं कई स्थानों पर पानी के स्रोत सूखने की वजह से लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. बैठक में मंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी पानी के स्रोत कम हैं, उन्हें अमृत मिशन फेज 2 में जोड़ा जाएगा.ताकि सभी निकायों में हर रोज पानी सप्लाई की जा सके.
इन शहरों में दो दिन में पानी सप्लाई :विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जबलपुर संभाग के 2 निकायों, इंदौर के 2 निकायों, भोपाल संभाग के 5 निकायों और उज्जैन संभाग के 2 निकायों में दो-दो दिन छोड़कर पानी की सप्लाई हो रही है. वहीं बाकी नगरीय निकायों में हर रोज या एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई की जा रही है. बैठक में विभागीय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि पेयजल को लेकर निकायों में पानी की व्यवस्था ठीक कराई जाए और जहां भी पानी की आवश्यकता हो, वहां टैंकर्स से पानी सप्लाई की जाए. इसके लिए विभाग ने बजट का प्रावधान कर दिया है।