जबलपुर। मेडिकल यूनिवर्सिटी अपने नित नए कामों को लेकर सुर्खियों में रही है, एक बार पुनः मेडिकल यूनिवर्सिटी अपने कामों को लेकर सुर्खियों में है, मेडिकल यूनिवर्सिटी में अब एक नया विवाद सामने आया है, जहां उप कुलसचिव डॉक्टर पूजा शर्मा ने करीब 900 छात्र-छात्राओं की मार्क शीट अपने पास रख ली है, कुलसचिव ने बार-बार उप कुलसचिव को मार्क शीट देने के लिए नोटिस भी दिया, पर संतोष जनक जवाब जब उप कुलसचिव ने नहीं दिया, जिससे खफा कुलसचिव ने गढ़ा थाने में शिकायत की है.
किसान को आज मिलेगी नई जिंदगी! बेटे ने डोनेट किया लीवर, अभिनेता सोनू सूद ने उठाया खर्च
उप कुलसचिव ने रखी छात्र-छात्राओं की मार्क शीट
मेडिकल यूनिवर्सिटी में पदस्थ उप कुलसचिव डॉक्टर पूजा शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने करीब 900 से ज्यादा छात्र-छात्राओं की मार्क शीट अपने पास रखी हुई हैं, जानकारी के मुताबिक उप कुल सचिव को मार्च में 2033 और अप्रैल में करीब 260 अंक पत्र हस्ताक्षर के लिए भेजी गई थी, इसमें से 1380 अंक पत्र पर उन्होंने अपने हस्ताक्षर करके वापस भेज दिए, बाकी के अंक पत्रों को उन्होंने अभी तक नहीं लौटाया है, ऐसे में करीब 900 से ज्यादा अंक पत्र नहीं मिलने पर यूनिवर्सिटी की तरफ से उप-कुलसचिव को नोटिस भी दिया गया, पर जब डॉक्टर पूजा शर्मा ने नोटिस का जवाब नहीं दिया तो मार्कशीट हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय ने पुलिस थाने में शिकायत कर दी है.
उपकुलसचिव पर FIR के लिए यूनिवर्सिटी ने की शिकायत
जबलपुर के गढ़ा थाने में उप-कुलसचिव डॉक्टर पूजा शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया गया है, आवेदन में लिखा गया है कि उनसे पूछताछ कर छात्र-छात्राओं के अंक पत्र वापस दिलाया जाए, विश्वविद्यालय का यह पहला मामला है, जब किसी अधिकारी के विरुद्ध मेडिकल यूनिवर्सिटी ने पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.